नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज़ पार्षदों ने की बैठक, सोमवार को होगा नगर आयुक्त का घेराव


ग्राम समाचार, भागलपुर। नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज़ पार्षदों की एक बैठक शनिवार को मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा की मौजूदगी में हुई। जिसमें पार्षदों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि नगर निगम के पास पर्याप्त राशि होने के बावजूद कोरोना काल में कर्तव्यनिष्ठ कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को समय पर भुगतान नहीं किया गया। मास्क, सेनेटाइजर व साबुन के नाम पर खर्च हुए लगभग करोड़ रुपये का कोई हिसाब नहीं दिया गया। विकास के कार्य तीव्र गति से हों इसके किए समय पर भुगतान किए जाने की ज़रूरत है, लेकिन बार-बार संवेदकों के भुगतान को लटकाया जा रहा है। योजना के सभी कार्यों को महीनों लंबित रखा गया है। जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताए गए समस्याओं को पूरी तरीके से नजरअंदाज किया जा रहा है। वहीं पार्षदों ने आज एकमत होकर सोमवार को नगर आयुक्त के घेराव का निर्णय लिया। वहीं डिप्टी मेयर ने कहा कि घेराव के दौरान कार्य पारदर्शिता के साथ समय पर हो इसकी माँग रखी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अफ़सरशाही के इस चरम सीमा पर होने के कारण ही कोई भी योजना व कार्य धरातल पर नहीं उतर पाता है। चाहे वह मुख्यमंत्री की 4 वर्ष पूर्व की महत्वाकांक्षी 'हर घर जल नल' योजना ही क्यों न हो।क्षवह भी भागलपुर में धरातल पर इसी वजह से अब तक नहीं उतर सकी है। यदि इस परिस्थिति को बदलना है तो मुख्यमंत्री को ऐसे अफ़सरो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जनहित के लिए पदाधिकारी क्षेत्रों में चेंबर से निकल कर जमीनी स्तर पर सक्रिय हों और समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करें।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें