नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज पार्षदों ने नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष दिया धरना


ग्राम समाचार, भागलपुर। नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज पार्षद सोमवार को मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के साथ नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए और अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद नगर आयुक्त कार्यालय से बाहर आई और दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ। इस मौके पर डिप्टी मेयर ने कहा कि परिस्थिति को लेकर हमेशा दो विकल्प होता है या तो मौन रह कर जैसा हो रहा है वैसा होने दिया जाए या लड़ाई लड़कर उस परिस्थिति को बदला जाए और एक युवा होने के नाते मैंने पहले दिन से ही दूसरे विकल्प को चुना है। आज महापौर व सभी सम्मानित पार्षदों के साथ एकमत होकर नगर आयुक्त की कार्यशैली को लेकर उनके कार्यालय के बाहर जोरदार तरीके से विरोध दर्ज किया। अंततोगत्वा नगर आयुक्त महोदया को सामने आना पड़ा और उन्होंने अपनी गलती मानी। साथ ही हमारी सभी मांगों को मानते हुए पूरी व्यवस्था को सही ढर्रे पर लाने की बात कही। जिसके बाद हम सभी जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा कि स्वीकारोक्ति व वादा काफी नहीं है, इस तरह के गलती की दुबारा पुनरावृत्ति नहीं हो अन्यथा हमारा विरोध पहले से ज्यादा तीव्र होगा।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें