नहीं हो रही कटाव पीड़ितों के पुनर्वास की व्यवस्था – चक्रपाणि

ग्राम समाचार, भागलपुर। प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल कुर्सेला की एक बैठक बुधवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार साह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कटिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रभारी सह प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं प्रभारी प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल सचिव डॉक्टर तिरुपति नाथ यादव एवं विशिष्ट अतिथि किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जिला पार्षद गोपाल यादव उपस्थित थे। बैठक में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। इस मौके पर कटिहार जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार सिर्फ घोषणाएं की ढपोरशंखी सरकार है। प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री द्वारा रेलवे, इंडियन आयल एयरपोर्ट सहित अन्य संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है। देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। कोरोना से महामारी में प्रधानमंत्री को सरकारी अस्पताल में व्यवस्था करवाना चाहिए, लेकिन पीएम मंदिर के उद्घाटन में व्यस्त हैं। प्रवासी मजदूर को राशन नहीं मिल रहा है। राशन कार्ड नहीं बन रहा है। जो भी कार्ड बना है उसमें अधिकांश गड़बड़ है। गरीबों के राशन वितरण में घोटाला हो रहा है। कुर्सेला कटाव पीड़ित है। कटाव पीड़ितों को पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हो रही है। किसानों का मकई 1000 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। जबकि सरकार का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1850 रुपया है। उक्त समस्याओं‌ को लेकर जनता के बीच काफी आक्रोश है। प्रभारी प्रदेश सचिव तिरुपति नाथ यादव ने कहा कि बिहार शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। बाढ़ पीड़ितों के लिए नाव की व्यवस्था नहीं है। कुर्सेला लगभग 5 गांव में गरीब परिवार को इंदिरा आवास, जाति एवं आवास प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है। अस्पताल की स्थिति बद से बदतर है। विशिष्ट अतिथि किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सह जिला पार्षद ने कहा की प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अपराध का ग्राफ बढ़ा है। सड़क की स्थिति बद से बदतर है। बैठक में तपेश कुमार मोदी, कुंदन यादव, अरुण दास, विनोद मंडल, जय राम महतो, सुबोध कुमार, अजय यादव, गुरुदेव प्रसाद, मोहम्मद अलगीर साहब, मोहम्मद असलम एवं प्रभारी प्रखंड चंदन प्रसाद सिंह उपस्थित थे। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें