Bhagalpur News: खेरैहिया में आठ कोरोना मरीज मिलने के बाद बीडीओ ने वार्ड को कराया सील

सोमवार को सुल्तानगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवल किशोर ठाकुर के आदेश पर अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया पंचायत में तीन वार्ड को पूरी तरह सील किया गया। बता दे कि खेरैहिया पंचायत के तीन वार्ड से कुल आठ कोरोना संक्रमित पाए गए। बीते दिनों जांच में वार्ड तीन में दो, वार्ड चार में पांच व वार्ड पांच में एक कोरोना मरीज मिला है।

जिसके बाद बीडीओ के आदेश पर स्थानीय पुलिस सदलबल के साथ पंचायत में पहुच कर तीनो वार्ड जाने वाली गलियों को बेरिकेडिग कर दिया है।यहां कंटेंटमेंट जॉन घोषित करने के साथ ही लोगों के आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। वार्ड को सील करने के बाद अब लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। दवाई, खाद्य सामग्री, राशन व अन्य जरूरी सामान की आवश्यकता पड़ने पर लोग मुखिया को फोन कर संपर्क करेंगे। 

बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने कहा कि खेरैहिया में तीन वार्ड को सील कर दिया गया है। लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी प्रकार की जरूरत व आवश्यक सामान के लिए मुखिया से लोग संपर्क करें।

Share on Google Plus

Editor - रजनीश कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें