स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर कोरोना जाँच, आपके द्वार अभियान की हुई शुरुआत


ग्राम समाचार, भागलपुर। भाजपा नेता गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव के नेतृत्व में जननायक, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। बंटी यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाने और इसे जन सुलभ करने के इरादे से 'कोरोना जाँच, आपके द्वार' अभियान की शुरुआत बूढ़ानाथ प्रांगण से की गई। इस मौके पर बंटी यादव ने कहा कि चूँकि यह सरकारी प्रयास है इसलिए एक जनप्रतिनिधि व सत्तापक्ष के सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते मैंने बस सरकारी प्रयासों को लेकर जन जागरूकता व जनता तक इसकी आसान पहुँच हो यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। कल से इसे शहर के अन्य क्षेत्रों के स्थानीय पार्षद के अनुरोध पर उपलब्ध कराया जाएगा। मेरा यही प्रयास है कि इसकी सुलभता और उपलब्धता पूरे भागलपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए हो। इस मौके पर जिला मंत्री मनीष दास, वरिष्ठ नेता अभय कुमार उर्फ सोनू घोष, वार्ड नं. 21 के पार्षद संजय सिन्हा, राजेश यादव, मुकेश यादव, जिला प्रवक्ता राजेश टंडन, युवा कार्यकर्ता वीरेश मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें