Bhagalpur News:भागलपुर के मायागंज अस्पताल में 1500 ऑक्सीजन और 200 आइसीयू बेड की व्यवस्था सरकार करे - अरुण यादव

ग्राम समाचार, भागलपुर। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल और टीटीसी कोविड सेंटर का निरीक्षण के दौरान सरकारी तंत्र ने ही मायागंज अस्पताल की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। बिहार में पटना के बाद सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिला भागलपुर में है। फिर भी नीतीश सरकार ने मायागंज अस्पताल को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। मायागंज अस्पताल की कुव्यवस्था के कारण दो दर्जन से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो गयी। इसके लिए पूर्ण रूप से नीतीश सरकार दोषी है। अस्पताल में सही व्यवस्था रहती तो कोरोना संक्रमण के कारण 50 से अधिक मौत जिला में नही होता। यह सरकारी आंकड़ा है। जबकि वैसे सैकड़ों मौत हो चुका है। मायागंज अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार के अधिकारी को भी भरोसा नही है। अगर भरोसा रहता तो जिलाधिकारी और कमिश्नर इलाज के लिए पटना नही जाते। भागलपुर जिला में कोरोना संक्रमित मरोजों की तीव्र गति से संख्या बढ़ता देखकर मायागंज अस्पताल में 1500 बेड पर ऑक्सीजन और 200 बेड पर आइसीयू की व्यवस्था नीतीश सरकार अविलंब करे। वहीं नवगछिया और कहलगाँव अनुमंडलीय अस्पताल में भी ऑक्सीजन और आइसीयू की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला में कोरोना टेस्टिंग की गति और बढ़ाए ताकि लोगों की जान बच सके।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें