मोहित कुमार , सुल्तानगंज
Sultanganj News : सुल्तानगंज मे गंगा अपने पुराने रंग रूप मे सीढ़ीघाट पहुँच, बढ़ाई अजगैवीनाथ मंदिरो की शोभा
ग्राम समाचार , सुल्तानगज , भागलपुर : गंगा मे लगातार हो वही बढ़ोतरी के कारण गंगा अपने सीढ़ीघाट पहुँच कर अपने पुराने रंग रूप मे आ गई है | जिसको लेकर अजगैवीनाथधाम मंदिर चारो ओर से गंगा से घिर गई है और उसकी छटा को चार चाँद लग गई है | वैसे तो सावन के इस पावन महीने मे सुल्तानगज शहर एक अलग ही रंग रूप मे दिखती थी और पूरा शहर केसरिया रंग मे नहाया हुआ रहता था | देश-विदेश से लाखो की संख्या मे कांवरिया इस धर्म की नगरी मे आते थे साथ ही उतरवाहिनी गंगा मे आस्था की डुबकी लगाते और जलभर कर देवघर स्थित बाबा बैध्यनाथ धाम को प्रस्थान करते थे | वैसे उत्तरवाहिनी गंगा के इस पवित्र जल का एक अलग ही महत्तव है | कहा जाता है की उत्तरवाहिनी गंगा के पवित्र जल के लेकर सच्चे निष्ठा भाव से बाबा को अर्पित किया जाया तो सारी मनोकामना पूर्ण हो जाती है | स्थानीय दुकानदारों का कहना है की पिछले एक -दो वर्षो से गंगा सही समय पे सीढ़ीघाट पहुँच जा रही है जिससे कांवरिया आदि लोगो को काफी सुविधा होती है और मंदिर की सुंदरता भी बढ़ जाती है | लेकिन इस बार कोरोना जैसे महामारी के चलते सब कुछ विरान सा हो गया है |

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें