School Campus News: भागलपुर विभाग के खेलकूद प्रशिक्षिकों की हुई बैठक

ग्राम समाचार, भागलपुर(बिहार)


दिनांक 25 जुलाई 2020 दिन शनिवार को भागलपुर विभाग के विभाग स्तरीय खेलकुद परिषद की बैठक आयोजित हुई जिसमें प्रान्त खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ, खेलकुद सह प्रमुख रंजीत कुमार व राकेश पांडेय सहित भागलपुर विभाग के 6 संकुलों से कुल 22 खेल प्रमुख उपस्थित हुए। 
मंच संचालन राकेश पांडेय ने एवं परिचय का कार्य सुमित रौशन ने किया। बैठक की प्रस्तावना रंजीत कुमार ने प्रस्तुत की। कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बंद होने के कारण शारीरिक शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करने व बनाये रखने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रांतीय खेलकुद प्रमुख फणीश्वर नाथ ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई को प्रत्येक विद्यालय के खेलकूद प्रशिक्षिकों की परीक्षा होगी तथा 29 जुलाई को सभी भारती शिक्षा समिति, बिहार द्वारा संचालित विद्यालयों के भैया- बहन खिलाड़ियों की परीक्षा होगी। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान लेन वाले को भारती शिक्षा समिति, बिहार द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
प्रांतीय खेलकूद सह प्रमुख रंजीत कुमार ने बताया कि शारीरिक शिक्षा हेतु प्रांत द्वारा आसन,व्यायाम एवं वार्मअप का विडियो बनाकर प्रांत के सभी विभागों में दिया गया था जिससे भैया/बहन लाभान्वित भी हुए आगे भी इस प्रकार का विडियो बनाकर दिया जाएगा जिससे भैया/बहन सक्रिय रह सकेंगे।
सुमित रौशन ने जानकारी हुए कहा कि भारती शिक्षा समिति बिहार के अन्तर्गत भागलपुर विभाग से 22 शारीरिक आचार्य बैठक में सम्मिलित हुए। आगे शीघ्र ही भैया/बहनों खिलाड़ियों एवं खेलकूद प्रशिक्षिकों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को प्रांत द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
प्रान्त खेलकुद सह प्रमुख राकेश कुमार ने कहा कि नियमित रूप से शारीरिक गतिविधियों में जो हिस्सा लेते हैं उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है। आज के समय में शारीरिक शिक्षा से जुड़े अभ्यास पर जोर देने की जरूरत है।
इस अवसर पर प्रांतीय खेलकूद प्रमुख फणिश्वर नाथ, सह प्रमुख रंजीत कुमार व राकेश पाण्डेय, सुमित रौशन, विरेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, शशि भूषण मिश्र, गौतम पाठक, संजय कुमार, आभाष कुमार, प्रभाष कुमार, सुनीता कुमारी, रतन कुमार, ब्रज किशोर, अशोक कुमार, नरेंद्र कुमार सहित कुल 22 खेलकूद प्रशिक्षक बैठक में सम्मिलित हुए।


मीडिया प्रभारी 
सुमित रौशन
Share on Google Plus

Editor - सुमित रौशन, श्री रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर, परबत्ती, भागलपुर (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें