![]() |
| पीएम फसल बीमा योजना प्रचार वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना करते सिटीएम संजीव कुमार. |
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ और 2020 से रबी 2022-23 तक के लिए बीमा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए सीटीएम संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिला में खरीफ सीजन की फसलों जैसे धान, कपास, बाजरा व मक्का का बीमा 31 जुलाई तक कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जो किसान मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत धान के स्थान पर अन्य अधिसूचित फसलें जैसे कपास, मक्का व बाजरा उगाएंगे उनके द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत देय कृषक अंश प्रीमियम का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने ने बताया कि धान के लिए बीमित राशि धान के लिए 679.99 रुपए, कपास के लिए 1650.01 रुपए, मक्का के लिए 340 रुपए तथा बाजरा के लिए 319.99 रुपए प्रति एकड़(किला) निर्धारित की गई है जो किसानों को प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि जो ऋणी किसान योजना में शामिल नहीं होना चाहते वे स्वयं हस्ताक्षरित घोषणा पत्र के साथ बोई गई फसल का सही-सही विवरण अपने संबंधित बैंक शाखा मेंं जमा करवा सकते हैं। अगर उन्होंने संबंधित बैंक में घोषणा पत्र नहीं दिया तो बैंक द्वारा प्रीमियम राशि किसान के केसीसी रिकार्ड अनुसार काट ली जाएगी। उन्होंने बताया कि गैर ऋणी किसान अपनी इच्छा अनुसार अपनी बैंक शाखा व सीएचसी द्वारा पोर्टल के माध्यम से 31 जुलाई तक खरीफ फसल के लिए बीमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802117 पर भी संपर्क किया जा सकता है उन्होंने बताया कि बीमा कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जलभराव (धान की फसल को छोड़कर), ओलावृष्टि व भूस्खलन के कारण हुए नुकसान के लिए खेत स्तर पर क्लेम दिया जाएगा। साथ ही कटाई के 14 दिनों तक चक्रवात, चक्रवातीय या बेमौसमी वर्षा से हुए नुकसान का भी खेत स्तर पर क्लेम दिया जाएगा। इसी प्रकार कम वर्षा या विपरीत मौसम अवस्था के कारण फसल न बोई जाने पर भी क्लेम दिया जाएगा। सीटीएम ने कहा यह प्रचार वाहन ज़िला के गांव गांव जाकर प्रचार कर किसानों को जागरूक करेगा इस मौके पर एस डी ओ दीपक यादव,डॉक्टर भागिन्दर, डॉक्टर सुधीर डॉक्टर संजय,अजय सर्वजीत सिंह व कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें