Rewari News : रेवाड़ी जिले की अपराध जगत से जुड़ी ट्रेस हुई खबरें एक नजर में.


गोदाम का ताला तोड़कर खल, बिनौला व चीनी की बोरी चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार:-

स्थानीय खोल थाना पुलिस ने गोदाम का ताला तोड़कर खल, बिनौला व चीनी की बोरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गौरव निवासी धवाना, राहुल निवासी राधा की ढाणी तथा संदीप निवासी अहरोद के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की दिनांक 09.07.2020 को निमोठ निवासी सतीश ने एक शिकायत दी की मैने गाँव धवाना की ढाणियो मे बाबा नला वाले के पास परचून की दुकान व खल-बिनौला की दुकान कर रखी है। खल बिनौला व चीनी के बैग गोदाम मे रखे थे। मैं दिनाकं 08.07.2020 शाम लगभग 8.00 बजे गोदाम व दुकान के ताले बन्द करके आया था। दिनाकं 09.07.2020 को दोपहर बाद जब मैंने दुकान खोली और गोदाम मे सामान लेने के लिए गया तो उस समय गोदाम का ताला टुटा हुआ मिला तथा गोदाम से सब सामान गायब मिला। खोल थाना पुलिस द्वारा सतीश की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मामले में तीन ओरोपियों गौरव निवासी धवाना, राहुल निवासी राधा की ढाणी तथा संदीप निवासी अहरोद को गिरफ्तार किया है। 

मोटर साईकिल रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के दो और आरोपी गिरफ्तारः-

स्थानीय धारूहेड़ा पुलिस ने मोटर साईकिल रोककर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के दो अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राकेश निवासी रामनगर की ढाणी, बास रोड, धारूहेड़ा व दीपक निवासी मनेठी के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों  सन्नी निवासी बास रोड धारूहेड़ा व धीरज उर्फ धीरू निवासी बाल्मीकि मोहल्ला धारूहेड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की दिनांक 28.06.2020 को शिकायतकर्ता मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त के साथ धारूहेड़ा‍‌‌‌ जा रहा था। जब वह विवेकानंद स्कूल धारूहेड़ा के पास पंहुचे तो उनके ही गाँव के एक लडके अजय एवं उसके साथ 15-20 लड़कों ने शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल रोककर गालियां दी और मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की कोशिश की। दोनों ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई। जिसमे शिकायतकर्ता प्रीतम को काफी चोटें लगी। पुलिस ने प्रीतम के बयान लेकर विभिन्न धाराओं के तहत करके मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश करते हुए उपरोक्त आरोपियों राकेश निवासी रामनगर की ढाणी, बास रोड, धारूहेड़ा व दीपक निवासी मनेठी को बीती शाम गिरफ्तार किया है। 
                                                                                                                                                                पिस्टल दिखाकर पैसे व मोबाइल फोन छिनने और मारपीट करने का एक आरोपी गिरफ्तार:-
स्थानीय मॉडल टॉऊन थाना पुलिस ने पिस्टल दिखाकर पैसे व मोबाइल फोन छिनने और मारपीट करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान शक्ति नगर निवासी किशन के रूप में हुई है। जांचकर्ता स० उप० नि० राजेश दीपक ने बतलाया की उनिन्दा निवासी विधारत्तन ने शिकायत दी की मै दिनाकं 11.12.2019 को अपने किसी काम से रेवाडी आया था। जब मैं अपना काम करके वापिस अपने घर जा रहा था तो रास्ते मे मुझे किशन, लाला बिहारी व धन्नी गुर्जर अपने आफिस शक्ति नगर गली न 10 मे ले गये तथा आफिस मे हमारी कहासुनी होने पर विनय व मेरे साथ मारपीट की और मेरे रुप्ये व तीन मोबाईल छीन लिए तथा किशन ने मेरे चाकु मारा और लाला बिहारी ने मेरे सर पर पिस्टल लगाई और कहा यहा से भाग जाओ नही जान से खत्म कर देंगे। शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने बीती शाम मामले में एक आरोपी शक्ति नगर निवासी किशन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से एक चाकू तथा मोबाइल फोन बरामद कर लिया। आरोपी को कोविड-19 टेस्ट करवाकर आइसोलेसन सेंटर धामलावास में रखा गया है।

होमगार्ड पर जानलेवा हमले में दूसरी आरोपी गिरफ्तार:-

पुलिस लाइन में ड्यूटी कर वापस अपने कमरे पर लौट रहे एक होमगार्ड पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी महिला को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार की गई आरोपी की पहचान गांव बुड़ौली निवासी पूनम के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गांव बुडौली निवासी नीरज रेवाड़ी में होमगार्ड है तथा उनकी ड्यूटी पुलिस लाइन में लगी हुई थी। वर्तमान में नीरज ने झाबर की ढाणी में कमरा किराए पर लिया हुआ है। 20 जून की रात को वह ड्यूटी खत्म कर पुलिस लाइन से वापस अपने कमरे पर लौट रहा था। दिल्ली रोड पर गांव बुडौली निवासी संदीप व उसकी पत्नी पूनम ने नीरज को रोक लिया तथा मारपीट शुरू कर दी थी और नीरज पर चाकू व फरसे से हमला कर दिया था। शहर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने  मंगलवार की शाम को आरोपी पूनम को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी संदीप को पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को कोविड-19 टेस्ट करवाकर आइसोलेसन सेंटर धामलावास में रखा गया है।

दुकान से गल्ला चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार:-

स्थानीय शहर थाना पुलिस ने मोहल्ला सराय बलभद्र में एक दुकान से गल्ला चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आजाद निवासी मोहल्ला बास सिताब राय रेवाड़ी के रूप में हुई है जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बतलाया की नवीन अग्रवाल ने शिकायत दी की मैंने मोहल्ला सराय बलभद्र रेवाड़ी में बीडी माचिस की दुकान कर रखी है। दिनांक 12.03.2020 को मैं दोपहर के समय पार्किंग से अपनी गाडी लेने लेने गया था। जब वापिस आया तो देखा की गल्ला चोरी हो गया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की मंगलवार शाम को पुलिस ने आरोपी आजाद निवासी मोहल्ला बास सिताब राय रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोविड-19 टेस्ट करवाकर आइसोलेसन सेंटर धामलावास में रखा गया है।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें