ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में ऑनलाइन माध्यम से ‘योगा आयुर्वेद एवं इम्यूनिटी’ विषय पर कल से शुरू हुआ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आज समाप्त हो गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा स्वास्थ्य सेवाओं की निदेशक एवं स्टेट हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेंटर हरियाणा की कार्यकारी निदेशक डॉ सोनिया त्रिखा जी रही| श्री कृष्णा आयुष यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के कुलपति डॉ बलदेव कुमार मुख्य वक्ता रहे| डॉ बलदेव कुमार ने अपने वक्तव्य में योग एवं आयुर्वेद के संबंध को विस्तार से समझाया| उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के अनुसार आयुर्वेद के अनुसार स्वस्थ होने का अर्थ केवल शरीर से स्वस्थ होना ही नहीं, अपितु मानसिक स्वास्थ्य भी आवश्यक है| योग मनुष्य को तनाव रहित एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में सहायक होता है क्योंकि इससे आपका चिंतन सकारात्मक हो जाता है| उन्होंने विभिन्न आहार-विहार, औषधीय चिकित्सा एवं पंचकर्म आदि के बारे में भी विस्तार से बताया| डॉ सोनिया त्रिखा ने आयुर्वेद एवं वर्तमान एलोपैथिक विधि चिकित्सा विधि में परस्पर संबंध बताते हुए कहा कि बहुत सी खोज जो विज्ञान के द्वारा आज के समय में की जा रही है, उनके बारे में आयुर्वेद में बहुत पहले लिखा जा चुका है| कोरोना जैसी महामारी के इलाका इलाज ढूंढने के लिए आयुर्वेद एवं वर्तमान एलोपैथिक चिकित्सा पद्धतियां साथ साथ मिलकर काम कर सकती है और एक दूसरे का पूरक साबित हो सकती हैं| जब रोग के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती तो वह अधिक भयानक दिखता है इसलिए जैसे जैसे आज कोरोना महामारी के बारे में शोध एवं जानकारियां सामने आ रही है, वैसे वैसे अब इससे निपटने के उपाय ढूंढे जाने की संभावना बढ़ गई है| विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस के गक्खड़ ने इस आयोजन के लिए समस्त आयोजन टीम को बधाई दी और कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि हमने बहुत थोड़े समय में इस प्रकार के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई आयोजन किए हैं| उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगे भी इस प्रकार के जनोपयोगी आयोजन विश्वविद्यालय करता रहेगा| इस कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के योग विभाग के द्वारा किया गया था| कार्यक्रम के संयोजक एवं योग विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरजीत सिंह डबास ने सभी मेहमानों एवं कुलपति महोदय का धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी प्रेरणा से इस प्रकार के आयोजन हम आगे भी करते रहेंगे|
Home
Uncategories
Rewari News : IGU में ‘योग आयुर्वेद एवं इम्यूनिटी’ विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार संपन्न
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें