![]() |
| परिणय सूत्र में बंधे पुष्पा और हितेश. |
ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : अनलॉक-2.0 में विवाह मुहूर्त के अंतिम दिन गांव कमालपुर निवासी बेटी पुष्पा का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से हितेश निवासी गांव बगथला रेवाड़ी के साथ सम्पन्न हुआ. गरीब परिवारों को अपने बच्चो के विवाह के लिये लॉक डाउन सतयुग के समान है साबित हो रहा है आज महंगाई में बच्चो के विवाह में जहां लाखो रुपए खर्च होते हैं वहीं आज बहुत कम ख़र्चे में विवाह संपन्न हो रहे हैं. कैलाश चंद एड्वोकेट ने बताया कि विवाह समारोह में होने वाले फिजूल खर्च पर अंकुश लग गया है. कमालपुर निवासी सुनीता का कहना है कि उनकी पुत्री का विवाह उनके लिये मुश्किल लग रहा था परन्तु पुत्री के मौसा जयप्रकाश बिठवाना निवासी का सम्पर्क कैलाश चंद एड्वोकेट से हुआ ओर पुत्री के विवाह का विचार रखा जिस पर एड्वोकेट ने विवाह की अनुमति व अन्य प्रबन्ध करवाने में निशुल्क सहयोग किया जिस कारण आज उनकी पुत्री का विवाह संपन्न हो पाया है उन्होंने कैलाश चंद एड्वोकेट का धन्यवाद किया.

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें