ग्राम समाचार, भागलपुर। लॉक डाउन के शुरुआती दौर से ही सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण करा रहे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा के सौजन्य से लगातार तीन महीने से राहत सामग्री के वितरण का कार्य सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में जारी है। पवन मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन से लेकर के अनलॉक 2.0 तक राहत सामग्री वितरण का कार्य जारी है। जिसमें जरूरतमंद परिवारों को मेरी टीम राहत पैकेज मुहैया करा रही हैं। अभी भी सैकड़ों परिवारों के बीच राशन की समस्या बनी हुई है। वैसे परिवारों को चिह्नित कर अनलॉक टू में भी राशन मुहैया कराए जा रहे हैं। सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में लोगों के हर दर्द में कंधे से कंधा मिलाकर मैं खड़ा रहूंगा। इधर सोमवार को भी मोबाइल वैन के जरिए से भाजपा नेता पवन मिश्रा के सौजन्य से जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाया गया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें