|
मातम मनाते प्रवासी मजदूर के परिजन |
ग्राम समाचार, पथरगामाः- गुरुवार को थाना क्षेत्र के लखन पहाड़ी गांव के ऊपर टोला में लॉकडाउन के चलते 1 माह पूर्व पानीपत से लौट कर आए प्रवासी मजदूर लखन पहाड़ी निवासी उपेंद्र यादव का 18 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार यादव ने गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह और अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह दलबल पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेजा।थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा।मृतक की मां अनीता देवी ने बताया कि सुबह जब कमरे में झाड़ू देने के लिए आई तो देखा कि उसका बेटा राजेश गमछा के सहारे छत से लटका हुआ है।बताया कि बुधवार की सुबह मंदिर में अद्रा पूजा किया था।रात में खुद उसने पूरी सब्जी बनाकर सबको खिलाया।सब कुछ बिल्कुल सामान्य था।नाम नहीं छापने की शर्त पर मृतक राजेश के मित्रों ने बताया कि गत 1 माह से काम नहीं मिलने के चलते बेरोजगारी से परेशान रहा करता था।मालूम हो कि लगातार तीन माह तक चले लॉकडाउन के चलते उत्पन्न हुए बेरोजगारी ने एक और जान ले ली।इस आत्महत्या के महज 5 दिन पूर्व दाढीघाट में गोवा से लौटे प्रवासी मजदूर दुखन राउत ने भी घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।प्रवासी मजदूरों को घर पर ही काम दिलाने के लिए सरकारी स्तर पर बड़े-बड़े कसीदे गढ़े जा रहे हैं।परंतु धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है।अगर दिख रहा है तो बेरोजगारी से जूझ रहे प्रवासी मजदूरों के आत्महत्या करने का सिलसिला।
-: अमन राज,पथरगामा :-
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें