Pakur News: अमड़ापाड़ा थाना में जब्त जीवित मवेशियों को ध्यान फाउंडेशन की एलपी ट्रक से गौशाला भेज दिया गया
ग्राम समाचार, पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना में जीवित मवेशियों को बुधवार को ध्यान फाउंडेशन की एलपी ट्रक में गौ साला भेज दिया गया। थाना में दर्ज कांड संख्या 32/20 के मामले में मवेशियों को जब्त किया गया था। कुल 15 जीवित मवेशियों को थाना से जमशेदपुर जिला के चकुलिया स्थित ध्यान फाउंडेशन गौ साला भेजा गया। ध्यान फाउंडेशन की एलपी ट्रक गाड़ी नम्बर पीबी 10 एचई 0387 हैं। पशु चिकित्सक द्वारा सभी मवेशियों का स्वास्थ्य जाँच किया गया। मौके पर उपस्थित एसआई संतोष कुमार, विनोद सिंह के द्वारा एलपी ट्रक में मवेशियों को चढ़ावा कर गिनती किया गया। साथ ही साथ भेजे गए मवेशियों के कागजात बनाकर भेजा गया। वही इस बाबत में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने कहा कि बीते मवेशी लदा एलपी ट्रक दुर्घटना में जप्त मवेशियों को ध्यान फाउंडेशन चकुलिया भेज दिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें