Pakur News: प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों को करें पूरा : उपायुक्त

ग्राम समाचार, पाकुड़। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पीएमएवाई, मनरेगा का की समीक्षा बैठक,अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार शाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई आर) एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिले के सभी प्रखंडों में संचालित योजनाओं की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की एवं अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त राम निवास यादव, डीआरडीए निदेशक राधेश्याम प्रसाद समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 17- 18, 18 -19,19 - 20 एवं 20-21 की प्रगति की प्रखंड वार समीक्षा की।समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वैसे लाभुक जिनका बैंक खाता सत्यापित (अकाउंट वेरीफाइड) हो गया है उन्हें अविलंब प्रथम किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्माण कार्य शुरू करने को कहा।इस दौरान पिछली बैठक में पीएमएवाई के लिए प्रखंड वार दिए गए लक्ष्य और प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा क्रम में लिट्टीपाड़ा एवं पाकुड़िया प्रखंड का बेहतर प्रगति था, लेकिन इसमें और बेहतर करने और शेष प्रखंडों को पीएमएवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वैसे लाभुकों की नियमित मॉनिटरिंग की बात कहीं जिन्हें किस्त का भुगतान कर दिया गया है और और आवास निर्माण कार्य लंबित है। उपायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रखंड समन्वयकों को लाभुकों का लंबित आधार सीडिंग भी पूरा करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इसकी निगरानी करने और इसे सुनिश्चित करने को कहा। जिनका आधार सीडिंग किसी तकनीकी कारण से लंबित हो उसका रिपोर्ट जिला को करने को कहा। उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने समीक्षा क्रम में जॉब कार्ड निर्गत करने वालों को रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लेबर इंगेजमेंट (मानव दिवस सृजन) बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पंचायतों में 25 - 25 योजनाएं संचालित करने को पूर्व में कहा था। कुछ प्रखंडों के पंचायतों में समीक्षा क्रम में संचालित योजनाओं की संख्या कम देखी गई उन्हें बढ़ाने का निर्देश दिया। मनरेगा में महिला श्रमिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। विशेषकर हिरणपुर एवं पाकुड़ प्रखंड को इस पर ध्यान देने को कहा और राज्य से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी को बेहतर करने को कहा। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर - पीताम्बर जल समृद्धि योजना एवं वीर शहीद पोटो हो खेल योजना की प्रगति की समीक्षा की और जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, 15 वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं को लेकर चर्चा की और जरूरी निर्देश दिया। मौके पर पाकुड़िया बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार, अमरापाड़ा बीडीओ निशा कुमारी, महेशपुर बीडीओ दिलीप महतो, पाकुड़ बीडीओ संतोष प्रजापति समेत सभी प्रखंडों के  प्रखंड समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी , कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें