ग्राम समाचार, पाकुड़। मानव जीवन के लिए वृक्षों का संवर्धन जरूरी है,इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार हरियाली झारखंड के तहत हरित क्रांति लाने हेतु बुथ स्तरीय वृक्षारोपण का कार्यक्रम नगर परिषद पाकुड़ के अंतर्गत वार्ड नंबर 11-12 के मतदान केंद्र संख्या 425,426,427 क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे कॉलोनी,सिद्धार्थनगर,मोदीनगर में नगर परिषद अध्यक्ष-सह-भाजपा नेत्री सम्पा साहा के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर पाकुङ नगर के वृक्षारोपण प्रभारी मीरा प्रवीण सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष बलराम दुबे,पूर्व जिलाध्यक्ष अनुग्रहित प्रसाद साह,विवेकानंद तिवारी,भाजपा नेता हिसाबी राय,उक्त मतदान केंद्र के संयोजक सोहन मंडल,मनोरमा देवी कैलाश मध्यान,सुशील साहा आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर पौधा रोपित किए गए,जिसमें कुछ फलों के वृक्ष कुछ फूलों के पौधे भी थे। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती साहा ने कहा कि आज हरियाली झारखंड झारखंड के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षित बनाने की कवायद की है। पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना हमें चाहिए,पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है,क्योंकि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष ही है,यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी मीरा प्रवीण सिंह ने कहा कि आम जनों को भी जन्मदिवस,त्यौहार सहित सभी शुभ अवसरों पर वृक्षारोपण करने का आग्रह किया।एक स्वच्छ एवं स्वस्थ देश की कल्पना प्रत्येक व्यक्ति करता है,जो कि वृक्षारोपण द्वारा ही संभव है,हमारा कर्तव्य है कि वृक्षारोपण कर अधिक से अधिक पेड लगाकर भारत माता की सेवा करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिकेत गोस्वामी,सुनील सिंह चंद्रवंशी,पंकज साहा,पिंटू मंडल,मिथिलेश मंडल,जीतू राम,गोपाल दिक्षित,नेहा राय,गणेश साहा,जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें