Pakur News: जिला अध्यक्ष बलराम दुबे के नेतृत्व में हरियाली झारखंड के दूसरे दिन भी वृक्षारोपण किया गया.

ग्राम समाचार, पाकुड़। झारखंड प्रदेश भाजपा नेतृत्व, पाकुड़ ज़िला अध्यक्ष बलराम दुबे के निर्देशानुसार “हरियाली झारखंड” वृक्षारोपण के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज 25 जुलाई को धनुषपूजा, आदर्श नगर, रेलवे कौलोनी, तांतीपाड़ा, अन्नपूर्णा कौलोनी, कूड़ापाड़ा में हरियाली झारखंड की प्रभारी मीरा प्रवीण सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने झारखंड प्रदेश को हरा भरा बनाने का बीड़ा उठाया है और इस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे झारखंड के गाँवों शहरों में लाखों पौधे लगाये जा रहे हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिये लाभकारी साबित होंगे।आज के दूसरे दिन के कार्यक्रम में बूथ क्रमांक 399,400 पर  बूथ प्रभारी गुंजन साह के देख रेख में वृक्षारोपन किया गया।वहीं बूथ संख्या 401 ,402 पर पिंटू यादव प्रभारी की देखरेख में पौधा रोपन हुआ। बूथ संख्या 405,406 पर प्राची चौधरी ने कुड़ा पाड़ा मंदिर परिसर में फल एवं फूल के पौधा लगाने का कार्य किया।बूथ संख्या 413 414 पर पार्वती देवी वा संजीत मुखर्जी ने वृक्षा रोपन किया।बूथ संख्या 415 पर साधना ओझा, बूथ क्रमांक 418 पर  पिंटू मंडल के देख रेख मे कार्येक्रम किया वहीं बूथ क्रमांक 425,426,427 पर  कई फल दार वृक्ष श्रीमति शम्पा साह  प्रभारी के अगुवाई में बूथ प्रभारी कैलाश मध्यांन, सोहन मंडल,व मनोरमा देवी के देख रेख मे वृक्षारोपन  का कार्येकर्म किया गया।आज के कार्येक्रम मे अहम् भूमिका श्रीमती संपा साहा,पंकज कुमार साह , हिसाबी राय, सुनील सिंह, अजय भगत,शिखा देवी,सुशील साह, , गणेश रजक, गोपाल  दीक्षित आदि ने निभाई। इस कार्येक्रम मे भाजपा नेता श्री अनुग्रहित प्रसाद साह, विवेकानंद तिवारी जी श्रीमति बेला मजमुदार, गुंजन साह, वाड् पार्षद अरुण सरदार, वा कई कार्येकर्ता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें