Pakur News: डीसी - एसपी ने कोविड मैनेजमेंट हॉस्पिटल/सेंटर के लिए विभिन्न भवनों का लिया जायजा

ग्राम समाचार,पाकुड़। जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19)के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संभावित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी से इनकार नहीं किया जा सकता है। मरीजों का समुचित इलाज हो और वह जल्द स्वस्थ हो। इसी को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है। शुक्रवार को डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी मणिलाल मंडल समेत अन्य पदाधिकारियों ने कोविड मेनेजमेंट हॉस्पिटल/सेंटर के लिए विभिन्न सरकारी भवनों का निरीक्षण किया। इस क्रम में पदाधिकारियों ने सोनाजोरी स्थित आइटीआइ भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहाबाद एवं हरिणडंगा स्थित एमएसडीपी छात्रावास भवन का निरीक्षण किया। डीसी - एसपी ने भवनों के विभिन्न कमरों का निरीक्षण कर उपलब्ध स्थल के अनुसार कितने बेड लगेंगे उसका आकलन कर जरूरी दिशा निर्देश संबंधित सेंटरों के सेंटर प्रभारी को दिया गया। संबंधित सेंटर प्रभारियों को अगले दो-तीन दिनों के अंदर भवन में मरीजों के रखने लायक जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। कुछ भावनाओं में बिजली आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया गया। जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर तैयार है। आइटीआइ भवन में 125 बेड अतिरिक्त, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहाबाद में 145 बेड एवं एमएसडीपी छात्रावास में 100 बेड का इंतजाम करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय हो कि, आइटीआइ भवन में 50 बेड पहले से सुरक्षित रखा गया है। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, विशेष  कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम, सेंटर प्रभारी रामप्रवेश कुमार, बीडीओ संतोष प्रजापति, अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें