Pakur News: नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने किया योगदान

ग्राम समाचार, पाकुड़। नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद पाकुड़ अनमोल कुमार सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान उप विकास आयुक्त आइएएस अधिकारी राम निवास यादव से प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण के दौरान डीआरडीए व जिला परिषद के प्रधान सहायक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। प्रभार ग्रहण के उपरांत नवपदस्थापित उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह ने सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही कार्य करने के तौर तरीके की जानकारी ली तथा कई आवश्यक निर्देश भी दिए। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि जिले भर के विकास योजनाओं में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के अलावा सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा कराना मेरा लक्ष्य होगा। सरकार की योजनाओं को बिना किसी भेद भाव के जन-जन तक पहुंचाना जो उसका अहर्ता रखते हैं मेरी प्राथमिकता होगी।  साथ ही विकास योजनाओं में पारदर्शिता रखी जायेगी। गौरतलब हो कि श्री सिंह इससे पूर्व महाप्रबंधक, झारखंड पर्यटन विकास निगम विभाग में संयुक्त निदेशक पद के दायित्वों का निष्पादन कर रहे थे। पिछले दिनों कार्मिक कोषांग झारखंड सरकार द्वारा उप विकास आयुक्तओं का स्थानांतरण किया गया था।

Share on Google Plus

Editor - रंजीत भगत, पाकुड़

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें