ग्राम समाचार, पाकुड़। मंगलवार को स्थानीय विधायक प्रो.स्टीफन मरांड़ी ने कार्यकार्ताओं संग पाकुडिया स्थित सिद्धो कान्हू चौक पहुंच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धाजंलि दी । श्रद्धांजलि देने वालो में प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हॉसदा,इनानुएल मुर्मू,हरिबंश चौबै,जुली हेम्ब्रम,मेहलाईल अंसारी,खुर्शीद आलम,हारून रशीद,निवारन मरांडी,कालीदास टुडू,मईनुदीन अंसारी,अशोक भगत,जहीरूद्दीन अंसारी, मनेजर टुडू,नेजाम अंसारी,नजरूल इस्लाम,मुसारफ हुसैन,विनोद भगत,मन्टू भगत,विश्वजीत दास ,विश्वनाथ मुर्मू, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने यहां सिदो के प्रतिमा में माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि दी । मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा तपन मंडल ,मंडल अध्यक्ष हृदयानन्द भगत,बृज मोहन चौबे,वर्षण टूडू ने माल्यार्पण किये।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें