ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया प्रखंड स्थित उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु विद्या विकास समिति झारखंड एवं हीरालाल नारसरिया मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से आर्सेनिक एल्बम -30 दवा निःशुल्क वितरण किया गया । इसके पहले विद्यालय के अध्यक्ष अमर भगत,सचिव संजय भगत, प्रधानाचार्य देवेंद्र वर्मा ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम का उद्दघाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । सरस्वती वंदना के पश्चात प्रधानाचार्य श्री वर्मा ने दवा के बारे में बताते हुए कहा कि यह होम्योपैथी दवा कोरोना को रोकने के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है । जबतक कोरोना का कोई वैक्सीन नही निकलता है तबतक अपना रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर ही बीमारी से सुरक्षा संभव है । दवा सभी आचार्यो को सौंपा गया और इसे बच्चों के घर घर जाकर अभिभावकों तक पहुँचाने का दायित्व दिया गया । क्योंकि समाज सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के संतोष दास,पंकज कुमार दास,आचार्य निलय दास,जागीर सोरेन,झरना दास,प्रभाकर पाल,लखिन्द्र पाल,मिनिफ्रेड टुडू,भरत पाल, किशोर गुप्ता, संजीव घोष एवं तुलसी दास पाल आदि अन्य उपस्थित थे।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें