ग्राम समाचार, पाकुड़। पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तालवा दुर्गापुर मुख्य पीडब्लूडी पथ पर बासेटकुंडी मिशन स्कूल के निकट गुरुवार को एक टेम्पू के असंतुलित होकर पलटने से उसपर सवार बाबूलाल मुर्मू उम्र लगभग 30 वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । वहीं उनकी पत्नी एलेसिना सोरेन और तीन साल का पुत्र विष्णु मुर्मू समेत दो अन्य यात्री बर्नेट हेम्ब्रम व बिनोता मुर्मू भी घायल हो गये । इधर स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 108 नं पर दी । बाद में एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाकुड़िया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा सभी का ईलाज किया गया। इस बाबत डॉ गंगाशंकर साह ने बताया कि माथे पर चोट के कारण दो लोगों को रेफर किया गया है । वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पाकुड़िया थाने के एएसआई शिवानंद प्रसाद ने पुलिस बल के साथ बासेटकुंडी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पाकुड़िया थाना लेते आये साथ ही टेम्पू को भी जब्त कर लिया गया है। जबकि इसका ड्राइवर भागने में सफल रहा ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक लालचुवां गांव का रहने वाला था जो तालवा से उदलबानी जा रहा था।बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ग्राम समाचार, विशाल कुमार भगत पाकुड़िया

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें