Pakur News: हिरणपुर वाहन चालक व अन्य राहगीरों सहित कई लोगो का कोविड 19 को लेकर इस्केनर टेम्परेचर से जांच किया गया।
ग्राम समाचार, पाकुड़। हिरणपुर गुरुवार को थाना क्षेत्र के महारो के समीप हिरणपुर कोटालपोखर मुख्य पथ में पुलिस इंस्पेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृव में वाहन चालक व अन्य राहगीरों सहित कई लोगो का कोविड 19 को लेकर इस्केनर टेम्परेचर से जांच किया गया। जिसमे सभी स्वस्थ्य पाये गये। इस दौरान हिरणपुर सीएचसी के मेडिकल लेब टेक्नोलॉजीस्ट अनिल कुमार मंडल ने चालक उपचालक व अन्य राहगीरों का जांच किया। इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमित को लेकर जिले के निर्देश पर आने जाने वाले वाहन चालकों व राहगीरों का स्कैनर से टेम्परेचर की जांच किया गया है। जिसमें सभी स्वस्थ्य पाये गए है। मौके पर एएसाई अशोक सिंह , सहित कई स्वास्थ्य कर्मी व पुलिस बल मौजूद थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें