ग्राम समाचार मिहिजाम: चित्तरंजन इकाई भाजपा नेता शंकर तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की संदिग्ध मौत पर गहरा दुःख जाहिर करते हुए बताया कि भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रॉय सोमवार सुबह उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में अपने घर के पास मृत पाए गए। भाजपा विधायक का शव हेमताबाद के बिंडल में उनके घर के पास एक दुकान की बालकनी में लटका हुआ मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने टीएमसी पर हत्या का आरोप लगाते हुए सीएम ममता बनर्जी से इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों का स्पष्ट मानना है कि बीजेपी विधायक की पहले हत्या कर दी गई और बाद में शव को दुकान से लटका दिया गया। तिवारी ने बताया की यह हत्या नहीं है टीएमसी वालों ने फांसी पर लटका दिया है। टिएमसी का रवैया गुंडागर्दी, जान से मारने का है। जिससे दिन प्रतिदिन माहौल बिगड़ता जा रहा है। एक विधायक को जब टिएमसी वाले फांसी पर लटका सकते हैं तो आम आदमी की स्थिति क्या होगी? जो कि एक बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है। इसी को लेकर भाजपा ने आसनसोल के रविंद्र भवन के निकट एक विशाल रैली निकाली है जिसके मद्देनजर चितरंजन थाना में भी ज्ञापन देने जा रहा हूं। टिएमसी वालों की इस तरह की गुंडागर्दी व मर्डर करना भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा इसका कड़ा विरोध करती है।
रोहित शर्मा, ब्यूरो, जामताड़ा
Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें