 |
द्वार सभा करते संगठन के लोग |
ग्राम समाचार महागामा, ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक जुलाई 2020 को राजमहल ओपन कास्ट परियोजना के हाजिरी घर के सामने द्वार सभा का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी श्रम संगठनों के अधिकारियों के साथ साथ समस्त कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। द्वार सभा के माध्यम से समस्त श्रम संगठन के नेताओं ने दिनांक 23 एवं 4 जुलाई को प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने हेतु समस्त कर्मचारियों से अपील किया। समस्त कर्मचारियों ने भी घर से न निकलकर कोल इंडिया के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने की बात स्वीकार किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में भारतीय मजदूर संघ के बृजेंद्र कुमार राय एवं स्थानीय श्रम संगठन के नेता सह वर्तमान विधायक लोबिन हेंब्रम द्वारा उपस्थिति कर्मचारियों को संबोधित किया। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2002 से ही लगातार निजीकरण के लिए कई प्रकार की कार्रवाई की गई जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीयकरण विधेयक में संशोधन, आउटसोर्सिंग के नाम पर ठेकेदार द्वारा उत्पादन,केप्टिव कोल ब्लॉक के माध्यम से कोयला उद्योग में निजी मालिकों के माध्यम से निजी करण जैसे कदम उठाए गए परन्तु निजीकरण का द्वार पूरी तरह से नहीं खुला तब से वर्ष 2014 से लगातार भारत सरकार द्वारा कमर्शियल माइनिंग के नाम पर निजी करण का द्वार खोलने की कार्रवाई चल रही है। यही कारण है कि भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों के विरोध में समस्त श्रम संगठनों के आह्वान पर आम मजदूरों ने करो या मरो की तर्ज पर हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया है। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश अनुसार समान काम का समान वेतन दिलाने की ओर अग्रसर श्रम संगठनों ने ठेका मजदूर को भी इस आंदोलन में भागीदार बनाया है जो आने वाले समय में एक नया इतिहास लिखेगा।
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें