ग्राम समाचार कुंडहित: मनरेगा एक्ट के उल्लंघन को लेकर जामताड़ा के उपायुक्त के निर्देश पर वेंडरों को राशि जमा कराने का नोटिस दिया गया है। बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 19-20 में मनरेगा के तहत बनाए गए कूप निर्माण कार्य में लगे मिस्त्री को वेंडरों द्वारा भावचर के माध्यम से मजदूरी भुगतान किया गया था जबकि मनरेगा एक्ट के अनुसार बताया जाता है कि मिस्त्री को भी मास्टर रोल से पेमेंट करना चाहिए था जिला कार्यालय द्वारा पकड़ी गई इस अनियमितता के बाद उपायुक्त जामताड़ा द्वारा सभी वेंडरों को नोटिस जारी करते हुए मिस्त्री मद में किए गए भुगतान की राशि वापस जमा करने का निर्देश दिया गया है जिला प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के वेंडरों के होश फाख्ता है वे समझ नहीं पा रहे हैं कि भुगतान की गई राशि कहां से वापस की जाए इस संबंध में कुंडहित वीडियो गिरवर मिंज ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर वेंडरों को स्पष्टीकरण किया गया है उन्होंने बताया कि वेंडरों द्वारा मिस्त्री को भावचर के माध्यम से भुगतान किया जा चुका है बहर हाल मनरेगा एक्ट के उल्लंघन को लेकर वेंडरों को जारी नोटिस के बाद क्षेत्र में मनरेगा से जुड़े लोगों में हड़कंप की स्थिति बन गई है बताते चलें कि कुंडहित प्रखंड के कुल नौ वेंडरों पर 45 लाख से अधिक राशि मिस्त्री मद में भुगतान की गई है।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें