ग्राम समाचार खैरा: नाला प्रखंड़ के नीलजोरिया गांव जाने वाली सड़क जर्जर है।वर्षात के दिनों में सड़क पर चलना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। चिकनी मिट्टी होने के कारण फिसलने की संभावनाएं बनी रहती है। साइकिल मोटर साइकिल सवार बार-बार दुर्घटना ग्रस्त होते होते बचता है। यह सड़क गांव को मुख्य सड़क से जोड़ती है। इस सड़क में पीसीसी हो जाने से समस्या का समाधान हो सकता हैl ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड पर रोज़ाना सैकड़ों दो पहिया साइकिल, मोटर साइकिल का आवागमन होता है। अकसर जाने अनजाने राहगीरों में इस मुसीबत का सामना करना पड़ता है। दिन में तो राहगीर किसी प्रकार गड्ढा का अनुमान लगा लेते हैं, लेकिन रात को गड्ढा का अंदाजा नहीं कर पाते हैं। फलतः वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैl ग्रामीण उत्तम मंडल, शांतिमय मान्ना, देबू मन्ना, निरोध मन्ना सहित अन्य ने पक्की सड़क बनाये जाने का मांग किया है।
विवेक आनंद, ग्राम समाचार, खैरा

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें