Kundahit News (Jamtara) बागवानी मित्रों के रूप में सखी मंडल की महिलाओं को मिला प्रशिक्षण


ग्राम समाचार कुंडहित: बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना को सफल बनाने के लिए अब सखी मंडल की महिलाओं ने भी कमर कस ली है। मंगलवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में बागवानी मित्रा के रूप में चयनित की गई सखी मंडल की महिलाओं को बागवानी का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बताया गया कि किस तरह से बेहतर बागवानी तैयार किया जा सकता है। और कैसे बागवानी से लाभुकों का जीवन स्तर बदल सकता है। प्रशिक्षण के दौरान  बागवानी मित्रों को बेहतर बागवानी के लिए आवश्यक रखरखाव के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के बाद अब यह बागवानी मित्राएं अपने अपने क्षेत्र में बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत लगने वाले बागवानी की देखरेख कर के लाभुकों को उचित सलाह और मार्गदर्शन भी मुहैया कराएंगे। प्रशिक्षण के दौरान ऑडियो विजुअल माध्यम से प्रोजेक्टर के द्वारा बागवानी और योजना  के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संस्था एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट द्वारा प्रखंड कार्यालय और जेएसएलपीएस के सहयोग से आयोजित किया गया कार्यक्रम के दौरान संस्था के कार्यकर्ता अभिजीत मंडल द्वारा बागवानी मित्रों को प्रशिक्षित किया गया मौके पर संस्था के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।
राहुल देव, ग्राम समाचार, कुंडहित
Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें