Chandigarh News : केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दक्षिणी हरियाणा को 1300 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी.

नितिन गडकरी के उद्घाटन कार्यक्रम को वीसी के माध्यम से देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और अन्य मंत्री गण. 

ग्राम समाचार न्यूज : चंडीगढ़ : केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने दक्षिण हरियाणा से जुड़ी हजारों करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं का मंगलवार को शिलान्यास कर क्षेत्र को तोहफा दिया| करीब 13 हजार 800 करोड की परियोजना व हरियाणा प्रदेश की करीब 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इसमें माननीय  प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम  से माननीय सहकारिता व अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने भी भाग लिया. सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि  ये सडक़ परियोजनाएं दक्षिण हरियाणा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। सहकारिता मंत्री डाॅ बनवारी लाल ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री नितिन गडकरी द्वारा राज्य में 20,027 करोड़ रुपये के नए आर्थिक गलियारे के हिस्से के रूप में विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं को हरियाणा के लोगों को समर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इन परियोजनाओं के आने से हरियाणा चहुंमखी विकास होगा। आज यहां जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 2240 करोड़ रुपये की तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें 1183 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 334बी की 35.45 किलोमीटर की 4-लेन रोहना/हसनगढ़ से झज्जर, 857 करोड रूपए की लागत से 70 किलोमीटर लंबी एनएच 71 से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर जींद सैक्शन की 4-लेन की सडक और 200 करोड रूपए की लागत से एनएच 709ए पर पेव्ड शोल्डर सहित जींद-करनाल हाइवे की दो लेन की 85.36 किलोमीटर की सडक शामिल है। 
सहकारिता ने बताया कि गडकरी ने 17787 करोड़ रूपए की लागत से 8 सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें 8650 करोड़ रूपए की लागत से 8 पैकेज में एनएच 152डी पर इस्माइलाबाद से नारनौल तक 6 लेन का 227 किलोमीटर लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड एक्सप्रैसवे, 1524 करोड रूपए की लागत से एनएच 352डब्ल्यू का 4 लेन का 46.11 किलोमीटर लंबा गुरूग्राम पटौदी- रेवाड़ी सैक्शन, 958 करोड़ रूपए की लागत से 4 लेन का 14.4 किलोमीटर रेवाडी वाईपास, 1057 करोड़ रूपए की लागत से एनएच 11 का 4 लेन का 30.45 रेवाड़ी -अटेली मण्डी सेक्शन, 1380 करोड रूपए की लागत से एनएच 148बी पर 6 लेन का 40.8 किलोमीटर नारनौल बाईपास व एनएच 11का 6 लेन का नारनौल से अटेली मण्डी सैक्शन, 1207 करोड रूपए की लागत से एनएच 352ए का 40.6 किलोमीटर लंबा 4 लेन जींद-गोहाना (पैकेज -1, ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट), 1502 करोड़ रूपए की लागत से एनएच 352ए का 38.23 किलोमीटर लंबा 4 लेन गोहाना-सोनीपत सैक्शन, 1509 करोड़ रूपए की लागत से एनएच 334बी का 40.47 किलोमीटर लंबा 4 लेन यूपी-हरियाणा सीमा से रोहना तक की परियोजनाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के आने से अहीरवाल विशेष रूप से रेवाडी के विकास को एक नई दिशा मिलेगी और यहां के लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित होंगें।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें