Gooda News: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी न सीडीपीओ और पर्यवेक्षिका के साथ समिक्षात्मक बैठक की


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गोड्डा भारती की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गयी। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी/कर्मियों ने मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन किया।
 विभाग अंतर्गत विभिन्न कार्यों का जायजा लिया गया एवं विभिन्न निदेश दिए गए| पोषाहार एवं राशन वितरण पर व्यापक चर्चा करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी एवं कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी| प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की ऑनलाइन एंट्री की स्थिति की जानकारी ली गयी एवं कार्य में तेजी लाने कहा गया| सेविका एवं सहायिका की रिक्ति की स्थिति की जानकारी ली गयी एवं सभी प्रखंडों को ससमय सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया| “सुरक्षित दादा-दादी नाना-नानी योजना” कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए प्रखण्ड समन्वयकों को अविलम्ब वरिष्ठ नागरिकों की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया| जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए ऑनलाइन इंट्री को अविलम्ब सुधार करने का निदेश दिया गया|
बैठक के अंत में सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमण से खुद को मुक्त रखते हुए इसके प्रसार की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का अक्षरशः अनुपालन करने का निदेश दिया| सभी कर्मी मास्क, हैण्डवाश, सैनिटाइजर, सोशल डिसटैन्सिंग आदि सुरक्षा के उपाय करते हुए अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखेंगे |           
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें