 |
| वाहन जांच करती पुलिस |
ग्राम समाचार,पथरगामाः- नए उपायुक्त के पद भार ग्रहण करते ही पुलिस प्रशासन अनलॉक के अनुपालन में सजग दिखने लगी है।आज उसी का नजारा पथरगामा चौक पर देखने को मिला। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार अवर निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार सिंह ने पथरगामा चौक पर सघन दुपहिया वाहन जांच अभियान चलाया।वाहन जांच के दौरान हेलमेट, मास्क, गाड़ी के कागजात, डबल-ट्रिपल लोडिंग आदि की गंभीरता से जांच की गई।मास्क नहीं पहने हुए दोपहिया वालों को कड़ी हिदायत दी गई की घर से बाहर निकले हैं तो मास्क पहनकर ही निकले अन्यथा कड़ी दंड दी जाएगी।पथरगामा चौक के तमाम दुकानदार तथा दैनिक बाजार के दुकानदार सहित फुटकर एवं थोक विक्रेताओं को मास्क पहनकर दुकान चलाने की हिदायत गई।दुकानदार को बोला गया कि बिना मास्क पहने आए ग्राहकों को सामान नहीं बेच कर उसे घर वापस जाकर मास्क पहन कर आने की बात कहें।साथ ही दुकानों में अनावश्यक भीड़ को ना लगने देने की हिदायत भी दी गई।लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी दी गई।इसी दौरान उपरोक्त तमाम हिदायतों के अनुपालन हेतु आम लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रखंड के तमाम जगहों पर माइकिंग भी कराई गई।
-: अमन राज, पथरगामा :-
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें