ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिले में चलाए जा रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर मे कोरोना वायरस से बचाव हेतु संदिग्ध, संक्रमित व्यक्तियों के लिए उपचार, जांच, बेड, रख-रखाव, साफ-सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर के पदाधिकारी विशेष ध्यान रखें इसके अलावे क्वारंटाइन सेंटर में उपलब्ध संसाधनों के अलावा चिकित्सा कर्मी, चिकित्सक तथा एम्बूलेंस व कर्मियों की उपस्थिति एवं रोस्टर ड्यूटी के संबंध में जानकारी निरंतर लेते रहे ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। वर्तमान समय में अभी तक जिले में 13 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीज सक्रिय पाए गए हैं उनके लिए विशेष ध्यान रखा जाए। के द्वारा निदेश दिए गए कि सभी संबंधित अधिकारी किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक तैयारी को पूर्ण रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर अविलम्ब क्वारंटाईन सेंटर में व्यवस्था बढ़ायी जा सके।
क्वारंटाईन सेंटर में स्वास्थ्य सुविधा के साथ भोजन, जलपान, पेयजल की व्यवस्था को भी 24x7 दुरूस्थ रखें, ताकि वहाँ पर रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति करे जागरूक:-उपायुक्त गोड्डा ..
उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों को भी कोरोना से संबंधित समूचित जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर सतर्क हो सके। लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के लिए भी जागरूक करें। महोदया के द्वारा जिले में मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन करने के लिए लोगों से अपील भी की गई है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें