GoddaNews: सदर प्रखंड में वेक्टर जनित रोगियों की हुई खोज


ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   गोड्डा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाज़ार सघन खोज अभियान चलाकर वेक्टर जनित रोग यथा, कालाज़ार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि संभावित रोगियों की खोज की जा रही है। इस क्रम में सदर प्रखंड केटीएस उषा किरण ने बुधवार को कौडिबहियार, बृहस्पतिवार को डोकाबांध उप स्वास्थ्यकेन्द्र के रमला संथाली और शुक्रवार को टुक्का गाँव का क्षेत्र भ्रमण किया और कालाज़ार सघन खोज अभियान का मुआयना किया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ग्रामीणों से मिलकर उन्हें वेक्टरजनित रोगों के विषय में जागरूक करते हुए संभावित रोगियों की खोज कर रहे हैं। इस महती कार्य में स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्लू, सहिया एवं अन्य ग्राम स्तर पर संभावित रोगियों को चिन्हित करते हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क जाँच और ईलाज भी किया जाता है। वेक्टरजनित रोगों के ईलाज में सरकार द्वारा निशुल्क उपचार के साथ साथ प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। केटीएस,एमटीएस, एसआई सोशल वर्कर ग्राम स्तर पर एम पी डब्लू, एएनएम और सहिया के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का मुआयना करते और जिला स्तर की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक सहयोग करते हैं। उपायुक्त किरण पासी के निदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करते हुए संभावित रोगियों की खोज, जाँच, ईलाज और ईलाज के उपरान्त रोगियों का सतत अनुश्रवण करती है|
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें