Bhagalpur News : राशन कार्ड वितरण की माँग को लेकर राजद की बैठक



ग्राम समाचार, भागलपुर  : शुक्रवार को राजद द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनविरोधी नीति के खिलाफ बिहार प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु के कार्यालय श्रीरामपुर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महासचिव चक्रपाणि हिमांशु ने की। बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि वर्तमान में सरकार राशन कार्ड एवं राशन वितरण करवाने में असक्षम साबित हुई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते चार माह में ना तो राशन कार्ड बनवा सके एवं जो कार्ड बना भी उसमें बहुत से पुराने एवं गलत कार्ड हैं। प्रवासी मजदूर को राशन नहीं मिला है। एमओ एवं डीलर लाभुक की सूची सार्वजनिक नहीं करते हैं, जिससे गरीबों के राशन का घोटाला सदर अनुमंडल अधिकारी एवं डीलर के मिलीभगत से हो रहा है। कोरोना महामारी के नाम पर घोटाला करना सुशासन सरकार की पोल खोलती है। मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार झूठी आंकड़ा देकर जनता को गुमराह कर रही है। उपरोक्त सवाल पर राष्ट्रीय जनता दल व्यापक लड़ाई लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने के बाद किया जाएगा। इस बैठक में विकेश कुमार, अरुण चौधरी, अंजीत कुमार, हर्ष कुमार, सुमन कुमार, बृजेश कुमार, नागेंद्र प्रसाद यादव, प्रीतम ठाकुर एवं अन्य लोग शामिल थे।
Share on Google Plus

Editor - MOHIT KUMAR

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें