![]() |
| निरीक्षण करते उपायुक्त |
सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एवं कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी ,के साथ सुविधाओं लेकर बातचीत की। उपायुक्त ने कहा कि व्यवस्था में सुधार व आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं बहाल करनी है। प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमितों को रहने के साथ-साथ खाने की अच्छी व्यवस्था करें। इसके पूर्व उपायुक्त ने सदर अस्पताल के नए और पुराने भवनों का भी मुआयना किया। ओपीडी और ओडी आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उनके साथ अपर समाहर्ता श्री रंजीत कुमार लाल मौजूद रहे।उपायुक्त के निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रबंधन व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गया है। सिविल सर्जन गोड्डा डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उपायुक्त के आदेशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
मौके पर डी आर सी एच ओ डॉ मंटु टेकरीवाल, डॉ0 प्रदीप सिन्हा एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें