GoddaNews: उपायुक्त ने विडियो कांन्फ्रेंसिंग कर राजस्व से संबंधित समिक्षात्मक बैठक आहूत की गई



राजस्व का समिक्षात्मक बैठक करते उपायुक्त
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-   समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिले के अपर समाहर्ता गोड्डा रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अनिल टुडू विभिन्न प्रखंडों के अंचलाधिकारी के साथ राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा राजस्व ,लगान वसूली की
विभागबार समीक्षा की गई। उपायुक्त के द्वारा म्यूटेशन केस ( दाखिल,खारिज) विविध राजस्व न्यायालय बाद,अवैध जमाबंदी से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिए गए कि जो जमाबंदी लायक है उसे बंदोबस्त कर दिया जाए जो जो जमाबंदी के लायक नहीं है उसे रद्द कर दिए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं हेतु भूमि की अधियाचना से संबंधित विभागवार द्वारा समीक्षा की गई। जिले मे लंबित पड़े मामलों में सभी अंचलाधिकारी को यथाशीघ्र संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। गोड्डा जिले के अंतर्गत सभी प्रधान एवं उनके समकक्ष जनपद मानकी, मुंडा, जोगमांझी, डकुआ, आदि के पदवार चयन से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा यथाशीघ्र उनके मानदेय भुगतान का निर्देश दिया गया। जिले में प्रधानमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के सम्मान राशि भुगतान करने के निर्देश महोदय के द्वारा दिए गए ताकि किसानों को उसका लाभ खेती करने में अत्यधिक प्राप्त हो सके। नीलाम पत्रवाद के तहत विभागवार डिफॉल्टरों से शीघ्र राशि वसूलने का निर्देश सभी नीलामपत्र पदाधिकारी को दिया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, अंचलाधिकारी गोड्डा, सुंदरपहाड़ी महागामा, बोआरीजोर,एव़ं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

                            
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें