Dumka News: आखिरकार गांव के सरकार के शर्त मानकर संवेदक ने शुरू किया पंचायत भवन के चहारदीवारी निर्माण

कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल दुमका ने सी ओ को दिया जमीन की सीमांकन हेतु पत्र।
ग्राम समाचार, दुमका : आखिर कार भवन निर्माण प्रमंडल दुमका के संबेदक ने पंचायत भवन के चहारदीवारी निर्माण का कार्य करने के लिये पंचायत के मुखिया एबं ग्रामीणों का शर्त मान लिया हैं ।  भवन  निर्माण प्रमंडल दुमका के संबेदक निर्मल कुमार रक्षित ने मौजा सादीपुर के निर्माणाधीन राजस्व कचहरी के भवन का चहारदीवारी का निर्माण का कार्य प्रारंभ करने पर पंचायत के मुखिया एबं ग्रामीणों ने काम रोक दिया हैं।यहां तीन महीने की अवधि में संबेदक ने कार्य प्रारंभ नही कर सका हैं।भवन निर्माण प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता नेउस जमीन की सीमांकन कराने के लिये अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत को तीन महीना पूर्ब पत्र दिया हैं।पर किसी अपरिहार्य कारण से तीन महीने के इस अबधि मे सीओ के जमीन की सीमांकन नहीं कराया हैं, जिसके कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हुई हैं।जानकारी के अनुसार भवन निर्माण प्रमंडल के द्बारा यहां पंचायत भवन के जमीन पर राजस्व कचहरी का भवन निर्माण का कार्य कराया गया हैं, साथ ही यहां अंचल अधिकारी के द्बारा आबंटित जमीन पर राजस्व कचहरी का चहारदीवारी का निर्माण की स्वीकृति दिया गया हैं। मुखिया सुनीराम बास्की ने बताया हैं कि यहा  अंचल अधिकारी के अनुशंसा पर पुराना जर्जर पंचायत भवन को तोड़ कर उसी जमीन पर राजस्व कचहरी बनाया गया हैं। यहां पंचायत के जमीन पर भूमाफियाओं का गिध्द नजर लगा हैं ।मौजा सादीपुर के दाग संख्या 482 खास जमीन जिसका रकबा 48 बीघा हैं,  का बर्तमान में नेचर बदल गया हैं।यहां पंचायत भबन का 42 डिसमिल जमीन हैं।उस जमीन को उत्तरी भाग में राजस्व कचहरी का जमीन हैं, उस जमीन की सीमांकन न कराकर यहां पंचायत के जमीन पर राजस्व कचहरी का निर्माण कराया गया हैं,जो बिबाद का कारण बन गया हैं । अंचल अधिकारी ने उसी जमीन को खंडित कर14 डिसमिल जमीन राजस्व कचहरी का जमीन दिखा कर कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल दुमका को अपने कार्यालय के पत्रांक 666 दिनांक 24/07/19 को जमीन उपलब्ध कराया हैं, जो बिबाद का कारण बन गया हैं ।पंचायत भवन के पश्चिम भाग में मयूराक्षी विस्थापित अनिल पाल, अजित पाल एबं महादेब पाल का मकान हैं। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत भवन का जमीन को खंडित कर चहारदीवारी निर्माण कराने से भूमाफिया पंचायत भवन के उस सरकारी जमीन को कब्जा कर लेगा।ग्रामीणों के द्बारा काम रोकने पर भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने अंचल अधिकारी को जमीन की सीमांकन कराने के लिये आग्रह किया हैं,जबकि अंचल अधिकारी ने राजस्व कचहरी का भवन का निर्माण के पूर्ब जमीन की सीमांकन प्रतिबेदन एक बर्ष पूर्ब भवन निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को उपलब्ध करा दिया हैं।उस प्रतिबेदन मे पंचायत भवन के जर्जर भवन को तोड़ कर राजस्व कचहरी के भवन निर्णय कराने का अनुशंसा किया हैं।जिस को लेकर यहां पंचायत के साथ प्रशासन का बिबाद उत्पन्न हो गया हैं।मुखिया सुनीराम बास्की ने संबेदक को बताया हैं कि पंचायत के42 डिसमिल जमीन पर चहारदीवारी निर्माण करना होगा।ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी के द्बारा उपलब्ध कराया गया जमीन की रिपोर्ट को गलत बताया हैं।जो भी हो स्थिति को देख कर संबेदक श्री रक्षित ने चहारदीवारी निर्माण हेतु पंचायत के मुखिया एबं ग्रामीणों का शर्त मान लिया हैं ।
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)
Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें