Dumka News:रानीश्वर प्रखंड के आसनबनी के हटिया परिसर के दस बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा

ग्राम समाचार, दुमका।  जिले के धनी आबादी के गांव आसानबनी शिकारीपाड़ा विधानसभा छेत्र के सबसे बड़ा मंडी हैं ।यहां गुरुबार को साप्ताहिक हटिया लगता हैं ।जिस जमीन पर हाट लगता हैं, वह जमीन जिला परिषद का जमीन हैं।यहां हटिया परिसर दो भाग में खंडित हैं ।पथ निर्माण विभाग के रघुनाथपुर बरमसिया भाया आसानबनी पथ के पश्चिम भाग के जमीन पर सब्जी एबं किराना दुकान लगता हैं।उस पथ के दोनों किनारे बाजार बसा हैं ।वही पूर्बी भाग के दस बीघा जमीन पर मबेसी हाट लगता था।बिगत पांच- छह साल से यहा मबेसी हाट लगना बंद हैं।वह जमीन झाड़ी जंगल मे तब्दील हो गया था।लक डाउन का मौके का फायदा उठाकर गांव के नेता किस्म के एक युबक तीन- चार युबक के साथ उस जमीन का जंगल सफाई कर गांव एबं आसपास के लोगो को जमीन आबंटन करना शुरू कर दिया हैं।प्रतिदिन यहा जमीन आबंटित कराने लोगो का भीड़ उमड़ रहा हैं।बताया जारहा हैं, भूमाफिया यहा एक सो लोगो को उस सरकारी जमीन को आबंटित कर मोटी रकम लूटने की योजना बनाकर खुले आम जमीन बिक्री कर रहा हैं। उस दबंग भूमाफिया के डर से पंचायत के मुखिया, ग्राम सभा के अध्यक्ष, बार्ड सदस्य  मुह खोलने कतरा रहा हैं।अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत एबं उस मौजा के राजस्व कर्मचारी भी मामले को लेकर उदासीन बना हैं ।जिला परिषद दुमका के जिलाअभियंता भी जमीन अतिक्रमण के मामले को लेकर अंजान बना हुआ हैं ।
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार, रानीश्वर(दुमका)

Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें