ग्राम समाचार, दुमका। लोक शिक्षा केंद्रों के प्रेरक बकाया मानदेय पाने से वंचित रह गया है। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने जिले के प्रेरको को बकाया मानदेय भुगतान हेतु जिला साक्षरता समिति को 24 लाख की राशि उपलब्ध करा कर 30 जून तक भुगतान करने को कहा था। जिला साक्षरता समिति के सचिव सह जिला शिक्षा अधीक्षक ने उस निर्धारित तिथि को नो प्रखंड के प्रेरकों को मानदेय भुगतान की है।पर रानीश्वर प्रखंड के प्रेरकों को भुगतान पाने से वंचित रखा गया है, जिसको लेकर यहां के प्रेरकों में रोष वयाप्त है। मॉडल लोक शिक्षा केन्द्र पाटजोड़ के प्रेरक देवाशीष घोषाल ने बताया हैं कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन के मनमानी के कारण यहां के प्रेरक मानदेय भुगतान पाने वंचित रह गया है। सदर प्रखंड दुमका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आशीष मंडल ने बताया है कि लोक शिक्षा केंद्रों के मानदेय भुगतान में जिला साक्षरता समिति के सचिव ने जम कर मनमानी की है। दुमका, शिकारीपाड़ा, काठीकुंड ,गोपीकांदर, प्रखंड के प्रेरको को दो महीना के दर से भुगतान किया है। वही मसलिया, जामा, जरमुंडी, प्रखंड के प्रेरको को सात सात महीना के दर से भुगतान किया है। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव से पूछने पर कुछ भी जबाब देने इंकार किया है
गौतम चटर्जी, ग्राम समाचार,रानीश्वर(दुमका)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें