ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौसी प्रखंड स्थित बगडुम्बा पंचायत के बरमनिया गांव निवासी तुलसी यादव, उम्र 50 वर्ष, का आरोप है वह दो भाई हैं । इनका बटवारा 20 से 25 वर्ष पूर्व ही हो गया था। दिनांक 08.07.2020 को करीब 7:00 बजे सुबह तुलसी यादव का भाई भूषण यादव, उम्र 45 वर्ष, पिता स्वर्गीय राम किशन यादव, अमित यादव, उम्र 26 वर्ष, नीतीश यादव, उम्र 24 वर्ष, इन पर आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर तुलसी यादव के मकई के खेत में जाकर मकई उखाड़ने लगा। इतने में तुलसी यादव की पत्नी रेखा देवी वहां पहुंच गई। अपने फसल को तोड़ने से मना किया गया,तो इन लोगों ने लाठी और डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया।
इतने में तुलसी यादव की पोतहु रुपा देवी भी वहां पहुंच गई और बीच-बचाव करने लगी। इस बीच बचाव में इन लोगों ने रुपा देवी के साथ भी मारपीट किया। जिसमें लाठी डंडे से मारपीट करने के कारण रेखा देवी के बाएं हाथ में जोर का प्रहार लगने के कारण रेखा देवी का बांया हाथ टूट गया। इसकी शिकायत तुलसी यादव ने लिखित आवेदन के रूप में बौंसी थाने में दिया है, और अपने ही तीन गोतिया को नामजद अभियुक्त बनाया है। थाना अध्यक्ष राजेश यादव ने आश्वासन दिया है कि इस आवेदन का जांच कर उचित कार्यवाही किया जाएगा।
साथ ही दूसरी तरफ भूषण यादव का भी आरोप है कि उसके बड़े भाई तुलसी यादव के द्वारा उसके बेटे के बाएं हाथ पर लाठी से जोरदार प्रहार करने के कारण उसका बांया हाथ टूट गया है। जो अभी जांच का विषय बना हुआ है।
इतने में तुलसी यादव की पोतहु रुपा देवी भी वहां पहुंच गई और बीच-बचाव करने लगी। इस बीच बचाव में इन लोगों ने रुपा देवी के साथ भी मारपीट किया। जिसमें लाठी डंडे से मारपीट करने के कारण रेखा देवी के बाएं हाथ में जोर का प्रहार लगने के कारण रेखा देवी का बांया हाथ टूट गया। इसकी शिकायत तुलसी यादव ने लिखित आवेदन के रूप में बौंसी थाने में दिया है, और अपने ही तीन गोतिया को नामजद अभियुक्त बनाया है। थाना अध्यक्ष राजेश यादव ने आश्वासन दिया है कि इस आवेदन का जांच कर उचित कार्यवाही किया जाएगा।
साथ ही दूसरी तरफ भूषण यादव का भी आरोप है कि उसके बड़े भाई तुलसी यादव के द्वारा उसके बेटे के बाएं हाथ पर लाठी से जोरदार प्रहार करने के कारण उसका बांया हाथ टूट गया है। जो अभी जांच का विषय बना हुआ है।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें