Bounsi News: स्थानीय विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम को सब्जी विक्रेताओं ने सौंपा ज्ञापन

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित जिला परिषद मार्केट सब्जी विक्रेताओं ने स्थानीय विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया है कि जिला परिषद मार्केट में जो 82 दुकान बन रहा है उसमें पहले इन लोगों को दुकान देने की बात कही गई थी मालूम हो कि यह सब सब्जी विक्रेता विगत कई वर्षों से जिला परिषद मार्केट के अंदर सब्जी बेचने का कार्य करता आ रहा है फिर भी इन लोगों को आश्वासन के बावजूद भी जिला मार्केट स्थित नवनिर्मित दुकानों में से इन सब्जी विक्रेताओं को दुकान उपलब्ध नहीं कराया गया जिससे इन लोगों को सब्जी दुकान लगाने में काफी परेशानी हो रही है।

मालूम हो कि नवनिर्मित  82 दुकान बनने के कारण सब्जी विक्रेताओं को मार्केट में जगह नहीं बचने के कारण यह लोग रोड किनारे सब्जी का दुकान लगाने के लिए मजबूर है जिससे बौंसी बाजार में आए दिन जाम की स्थिति बन जाने के कारण जनता को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि दुकान का आवंटन पहले से यहां सब्जी, मछली, मुर्गा, और मीट विक्रेताओं को दिया जाना तय था लेकिन डीडीसी के द्वारा दुकान का लॉटरी के माध्यम से दुकान आवंटन किए जाने के कारण यहां पहले से जो दुकान कर रहे थे उनमें कई ऐसे दुकानदार हैं जो दुकान नहीं मिलने से काफी निराश हैं और सब्जी बाजार में एक तो कम जगह और दूसरी ओर वर्षा से जल जमाव के कारण दुकान नहीं लगा पाने से सब्जी विक्रेता भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं मालूम हो कि यहां एक और वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सरकार की ओर से लोगों को रोजगार मुहैया कराने की बात कही गई है वही इन सब को नोटिस तामील कर जगह खाली करने के वजह से जितने भी सब्जी विक्रेता है वह भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है दुकानदारों का आरोप है कि यहां कई ऐसे लोग भी हैं जिन्हें कई कई दुकानों लाटरी में मिला है कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम ने सभी दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि डीडीसी से बात करके मनरेगा के तहत शेड वाला दुकान बनवा कर इन लोगों को मुहैया करवाया जाएगा
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें