Bounsi News: कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों को एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के क्रम में एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के द्वारा शुक्रवार को बंधुआ कुरावा थाना परिसर में थानाध्यक्ष समेत तमाम पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि बिहार कौशल विकास मिशन ,श्रम संसाधन विभाग एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार से संबद्ध एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के द्वारा पूर्व में भी प्रभात खबर के संयोजन से स्वास्थ्य कर्मियों और बौसी थाना के पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित करने का कार्य किया गया था ।

सेंटर के संरक्षक सह नेहरू युवा मेंटर यूथ क्लब के जिलाध्यक्ष मदन मेहरा , सेंटर के निदेशक कुमार चंदन के द्वारा थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार समेत सभी पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया ।इस मौके पर सेंटर के संरक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थिति में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर आप जैसे कोरोना योद्धा लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। आज आप लोगों के द्वारा ही इस महामारी से बचाव के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी हम सब लोग को कोविड-19 के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़नी होगी। आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करके ही इस महामारी से बचाव हो सकता है। इस मौके पर पुअनि निरंजन कुमार यादव ,संतोष पाठक, प्रशिक्षु  पुअनि बिक्की कुमार ,भरत महतो,चन्द्रभूषण सिंह,उपेन्द्र कुमार,  बीएमपी जवान, सैफ जवान, ड्राइवर आदि को कोरोना वारियर्स सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया।
मदन कुमार झा, प्रखंड संवाददाता, ग्राम समाचार, बौंसी
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें