Bhagalpur News:राष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन

ग्राम समाचार, भागलपुर। डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी किशनगंज में सोमवार को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन डॉक्टर बीपी झा के नेतृत्व मेअर्राबाड़ी। जिसमें देश-विदेश के 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें वैज्ञानिक, प्राध्यापक, रिसर्च स्कॉलर और छात्र-छात्राएं शामिल रहे। एक्सपेरिमेंटल रिसर्च इन सोशल साइंस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रयोगात्मक अनुसंधान को सामाजिक विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित करना है तथा छात्र छात्राओं को प्रयोगात्मक प्रयोग से अवगत कराने के साथ क्रियान्वयन कराना है। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति अजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। अपने संबोधन में कुलपति द्वारा वेबीनार के विषय की महत्ता बताते हुए राष्ट्रीय स्तर के सभी वक्ताओं से अनुरोध किया की वेबीनार के माध्यम से वे इस तरह का प्रस्तुतीकरण करें जिससे शोध संस्थानों एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों को लाभ प्राप्त हो। डॉक्टर आर. के सुहाने निदेशक प्रसार शिक्षा द्वारा इस वेबीनार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का ऑनलाइन स्वागत संबोधन किया गया। इस राष्ट्रीय वेबीनार कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र प्रसाद भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली, डॉ प्रकाश सिंह बादल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, डॉक्टर संजीव माहती करनाल और डॉक्टर अनुरूप मजूमदार पश्चिम बंगाल ने अपने अपने क्षेत्र की विशेषताओं के अनुरूप अपने प्रस्तुतीकरण दिए। अधिष्ठाता कृषि डॉक्टर आरआर सिंह ने बताया कि इस राष्ट्रीय वेबीनार कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से लाभ होगा क्योंकि भविष्य में छात्र-छात्राएं ही अनुसंधान कार्य में शामिल होंगे। डॉ वासुदेव को खोले ने कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह, डॉक्टर आरके सुहाने, डॉक्टर रेवती रमन सिंह, डॉक्टर एसएन सिंह, डॉक्टर विभा झा के साथ सभी विशेषज्ञों, वैज्ञानिक गणों, प्रतिभागियों और छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस राष्ट्रीय वेबीनार कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं में डॉक्टर बासुदेव खोले, डॉक्टर शौजी लाल बैरवा, डॉक्टर अरिंदम नाग एवं अन्य महाविद्यालय के वैज्ञानिक गन शामिल रहे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें