ग्राम समाचार,भागलपुर।अकबरनगर सहित दर्जनों गांवों में बुधवार को सात से आठ घण्टे तक बिजली गुल रहने के कारण लोग परेशान रहे। पिछले तीन दिनों से बिजली में भारी कटौती के कारण अकबरनगर,श्रीरामपुर,खेरैहिया, इंग्लिश चिचरौंन, राशिदपुर, आलमगीरपुर, सिमराहा, भवनाथपुर सहित विभिन्न इलाकों के दिनभर व्याकुल रहे। मंगलवार की रात जहां इलाके में पूरे पांच घंटे बिजली गुल रही वही बुधवार को आठ घण्टे तक बिजली गुल रही। बुधवार को भी बिजली ने कुछ देर तक ही दर्शन दिए। पूरी रात उमस भरी गरमी ने लोगों का सुख-चैन छिन लिया है।
दिन और रात में बिजली के आंख मिचौली के कारण स्थानीय लोगो मे आक्रोश है। रात के समय में भी लाइट की कटौती से ग्रामीणों की नींद हराम हो रही है। गर्मी के कारण देर रात तक लोग घर से निकल कर बाहर घूमते रहते है। बिजली नही होने से इन्वर्टर भी दो-तीन घंटे में ही जवाब दे गया। ऊपर से बिजली कटौती ने दिनचर्या ही बिगाड़ कर रख दी। हाल यह रहा कि मोटर नहीं चलने से सुबह और शाम पानी की दिक्कत पैदा हो गयी। बिजली कटौती से व्यवसायी, नौकरीपेशा, छात्र, गृहणी सभी परेशान दिखे। बिजली नही रहने के कारण किसान अत्यधिक परेशान रहते है।
Editor - रजनीश कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें