Bhagalpur News:डीलर के मनमानी से प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा राशन – चक्रपाणि

ग्राम समाचार, भागलपुर। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने बुधवार को कहा कि दिल्ली, नागपुर, पंजाब, बंगाल और बेंगलुरु से आने वाले सुल्तानगंज प्रखंड के अधिकांश प्रवासी गरीब मजदूरों को राशन एवं चना नहीं मिला है। डीलर उन प्रवासी मजदूरों को ना ही सूचना दे रहें और ना ही राशन। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लोकेश ठाकुर एवं डीलर की मिलीभगत से  कोरोना काल जैसे वैश्विक महामारी में भी घोटाला करना सरकार और प्रशासन का असली चेहरा उजागर करती है। एक तरफ गरीब भुखमरी से परेशान हैं। रोजगार के लिए भटक रहे हैं। वहीं लॉकडाउन एवं कोरोना के कारण आसानी से घोटाला हो रहा है। लॉकडाउन में आंदोलन भी नहीं हो सकता। इसका फायदा ये डीलर उठा रहा है। श्री हिमांशु ने कहा कि अधिकांश गरीब परिवारों का राशन कार्ड अभी तक नहीं आया है। कुछ लोगों कार्ड बना है लेकिन उसमें काफी गड़बड़ी है। कुछ कार्ड में पति, पत्नी का नाम है, बच्चे एवं परिवार के अन्य सदस्य का नाम नहीं है। इससे भी बड़ी आश्चर्य की बात है कि राशन कार्ड में पति का नाम है, पत्नी का नाम गायब है। परिवार के अन्य सदस्यों का नाम नहीं है। राशन कार्ड पर एम.ओ., ए.डी.एस.ओ. एवं एस.डी.ओ. का हस्ताक्षर एवं मोहर रहता है। लगता है कि सभी पदाधिकारी आंख बंद कर हस्ताक्षर करते हैं। सुल्तानगंज प्रखंड में व्यापक स्तर पर घोटाला हो रहा है। डीलर, एम.ओ., एस.डी.ओ. कभी भी सूची सार्वजनिक नहीं करते हैं। आज कुछ प्रवासी मजदूरों को श्री हिमांशु पहल पर चावल एवं चना मिला। उपरोक्त विषय पर राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन करेगी।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें