ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को जिले में 81 कोरोना मरीज पाए गए। अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2042 तक पहुंच गई है। जिसमें 30 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वही 940 लोगों ने कोरोना को मात देकर अपने घर को लौट चुके हैं। अभी जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1072 है। चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़ गया है। अभी तक के जांच के आंकड़े के मुताबिक प्रत्येक 100 व्यक्ति में 33 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। पिछले 11 दिनों की बात करें तो जिले में कुल 2750 लोगों के सैंपल लिए गए। जिसमें 860 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। इस प्रकार इस 100 में से लगभग 30 लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले 2 महीने और भी भयावह होंगे। भागलपुर के लिए चिंता की बात यह है कि बिहार में आबादी के मामले में 15वें स्थान पर रहकर भी कोरोना मरीजों के मामले में यह सुबे में दूसरे नंबर पर बरकरार है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें