Banka News: जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में मुआवजा हेतु कुल स्वीकृत 103 मामलों को लेकर हुई बैठक

ग्राम समाचार, बांका।जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम–1989, अधिनियम–1995 के तहत मुआवजा हेतु कुल स्वीकृत 103 मामलों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसके साथ साथ 12 मामले लंबित थे।

 जिनका वांछित कागजात लंबित रहने के कारण संबंधित पदाधिकारी से 1 सप्ताह के अंदर प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विशेष लोक अभियोजन को 1 सप्ताह के अंदर कनविक्शन से संबंधित वर्षवार प्रतिवेदन जिला कल्याण कार्यालय, बांका को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे भुगतान हेतु लंबित मामलों के लिए अतिरिक्त आवंटन की मांग करने हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी, बांका को निर्देशित किया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक बांका, उप विकास आयुक्त बांका, अपर समाहर्ता बांका, अनुमंडल पदाधिकारी बांका, भूमि सुधार उप समाहर्ता बांका, जिला कल्याण पदाधिकारी बांका, रामदेव यादव विधायक बेलहर, मनोज कुमार एम0एल0सी0 बांका,लोक अभियोजक बांका, जिला अभियोजन पदाधिकारी बांका, विशेष लोक अभियोजक एससी/ एसटी अत्याचार निवारण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बांका, रामदास राधानगर अमरपुर, नृपेंद्र दास विजय नगर, बांका, थाना अध्यक्ष बांका उपस्थित थे।
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें