205.8 मिमी बारिश, 30.26 प्रतिशत धान रोपनी



-- सबसे अधिक 3213 हेक्टेयर में नारायणपुर प्रखंड में हुई धान रोपनी। फोटो --- रात से मंगलवार शाम तक हुई बारिश से धन रोपनी तेज, कई जगह बिजली लाइन क्षतिग्रस्त संवाद सहयोगी, जामताड़ा : मध्य रात से मंगलवार देर शाम तक हुए झमाझम बारिश के कारण ऊपरी भूमि खेतों में धन रोपनी शुरू हो गई, बारिश के साथ तेज हवा रहने से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों में बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हुआ रहा। बिजली लाइन में आंशिक छत्ती होने की के कारण विभागीय मिस्त्री ने क्षतिग्रस्त बिजली लाइन को दुरुस्त कर लिया। जिस कारण आर्थिक क्षेत्र में बाधित बिजली चालू हो गई है। मालूम हो कि जिले में सोमवार की रात 34.4 मिमी बारिश हुई है। निमित्त बारिश होने का ही परिणाम है कि जिले में अब तक 52 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध 15735 हेक्टेयर में धान रोपनी संपन्न हो गई है। जो जिले के कुल लक्ष्य का 30.26 प्रतिशत है। सबसे अधिक धन रोपने नारायणपुर प्रखंड में 3213 हेक्टेयर में हुई है जबकि सबसे कम कुंडहित प्रखंड में 2305 हेक्टेयर में हुई है। इसी प्रकार जामताड़ा प्रखंड में 2747 हेक्टेयर नाला प्रखंड में 2542 हेक्टेयर कर्माटांड़ प्रखंड में 2596 हेक्टेयर वहीं फतेहपुर प्रखंड में 2332 हेक्टेयर खेतों में धान रोपनी संपन्न हुई है। सोमवार रात तथा मंगलवार दिन में हुए बारिश से किसान उत्साहित है ऊपरी खेतों में पानी के अभाव में धान रोपनी कार्य ठप था बारिश के बाद ऊपरी क्षेत्रों में भी धान रोपने का चालू हो गया है। -- 1 से 21 जुलाई तक सबसे अधिक बारिश कर्माटांड़ में : 1 जुलाई से अब तक जिले में 205.8मिमी बारिश हुई है, सबसे अधिक करण प्रखंड में 291.2 मिमी जबकि सबसे कम कुंडहित प्रखंड में 94.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इधर जामताड़ा में 156.6 मिमी, नारायणपुर 272.4 मिमी, फतेहपुर 212.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। वर्जन : सोमवार रात तथा मंगलवार दिन में हुए झमाझम बारिश से ऊपरी क्षेत्रों में धन रोपने लायक पानी हो गया है। किसान सुबह से ही उत्साहित है ऊपरी खेतों में धान रूपनी चल रहा है। 30 प्रतिशत से अधिक है तो मैं धन रोपनी काम भी हो चुका है, संभवत अगस्त माह के पहले सप्ताह तक लक्ष्य के अनुरूप धान रोपनी कार्य पूर्ण हो जाएगा। सबन गुड़िया जिला कृषि पदाधिकारी।

Share on Google Plus

Editor - अरविंद ओझा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें