Rohtak News : हरियाणा अम्बेडकर प्रोफेसर्स एसोसिएशन ने आयोजित किया राज्य स्तरीय वेबीनार


ग्राम समाचार न्यूज़ : रोहतक : हरियाणा अम्बेडकर प्रोफेसर्स एसोसिएशन ने राज्य स्तरीय वेबीनार ‘उच्च शिक्षा में कोविड-19’ का आयोजन अनुसूचित जाति के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के समक्ष चुनौतियां विषय पर आयोजित किया गया। जिसमें 21 राज्यों तथा 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के 950 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस वेबीनार का प्रारम्भ एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखबीर और महासचिव डॉ. राजेश लांग्यान के द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके हुआ। वेबीनार का मंच संचालन कर रही डॉ. निशा ने सर्वप्रथम डॉ. सुशील वैद्य को वक्तव्य देने के लिये बुलाया और उन्होंने शिक्षा मंत्री का परिचय दिया। वेबीनार के संयोजक प्रो. भूप सिंह गौड़ ने कहा कि अनुसूचित जातियों के साथ सामाजिक-धार्मिक-आर्थिक और शैक्षणिक नियोग्ताएं सदियों से चली आ रही हैं। बाबा साहेब के द्वारा लिखित संविधान के कारण ही ये आज समाज के लोगों के साथ सामान्य जीवन व्यतीत कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण आज भी अधूरा है और सरकार बदलने पर भी उनके प्रति भेदभाव जारी है। इस पर सरकार श्वेत पत्र जारी करे और वर्तमान सरकार से उन्हें बहुत उम्मीद है। वेबीनार के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डॉ. अम्बेडकर के सपने को साकार करने के लिए प्रयासरत है। वास्तविक तरक्की तभी होगी जब सब लोगों को विशेषकर कमजोर वर्गों के लोगों को समान अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैरिट व निष्पक्षता के आधार पर किये गये चयनों से उम्मीद बंधी हैऔर उन्होंने कहा कि वेबीनार पर रिर्पोट तैयार करके अपने सुझावों के साथ सरकार को भेजें और वे इसे ध्यान में रखकर ये योजनाएं बनायेंगे। प्रथम सत्र की अध्यक्षता कर रहे पूर्व उपकुलपति सी.डी.एल.यू. सिरसा ने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को बताया और दीन दयाल उपाध्याय की अवधारणा अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया। पूरक वक्ता प्रो. एस.के. चहल ने कहा कि आनलाईन शिक्षा के संसाधनों के अभाव में समाज के वंचित वर्गों के विद्यार्थियों को ऑनलाईन शिक्षा दे तथा शिक्षा प्लेटफार्म में बताया और कहा कि इस अवसर को चुनौती में बदले। पंजाब विश्वविद्यालय के प्रो. रोशन लाल ने जीवन में तनाव रहित कैसे रहें विषय पर बताया। इस अवसर पर एनसीआर के डॉ. हरीश मीना, डॉ. सुखबीर सिंह, महासचिव डॉ. राजेश ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित करने का वादा किया। वेबिनार में मंच संचालन कर रही डॉ. निशा का तथा तकनीकि समिति के डॉ. अजीत, डॉ. प्रदीप रंगा, रोशन लाल, अश्वनी कुमार, डॉ. सूबे सिंह, डॉ. राजवीर का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें